कोरोना वायरस के चलते इस बार कांवड़ यात्रा रद्द

कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए इस साल सावन माह में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) न करने का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक में कोविड-19 के कारण कांवड़ यात्रा को टालने पर सहमति जताई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी बात की जाएगी। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश (Haridwar and Rishikesh) समेत अन्य स्थानों पर उमड़ते हैं, लेकिन इस बार ऐसा होना संभव नहीं है।