कनिका कपूर की धूमधाम से हुई शादी, पति ने किस कर जताया प्यार

बेबी डॉल गाने से सुरखिया बटौरने वाली सिंगर कनिका कपूर शादी के बंधन में 20 मई को बंध गई हैं। उन्होंने अपने खास दोस्त गौतम के साथ शादी कर ली है। हल्दी और मेहंदी की तस्वीरो के बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में देखा जा सकता है जिसमें कनिका लाइट कलर का लहंगा पहन बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। कनिका के फैन्स उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं।

कनिका कपूर और गौतम की शादी और फेरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में गौतम कनिका का हाथ थामें चल रहे हैं तो कभी वे उन्हें किस करते दिखाई दे रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ये किसी सपने से कम नहीं लग रहा है। तो वहीं एक फैन ने लिखा बहुत सुंदर नजर ना लगे।

आपको बता दें की कनिका कपूर की यह दूसरी शादी है। कनिका की पहली शादी डॉ. राज चंदोक से साल 1997 में हुई थी। कनिका के तीन बच्चे हैं कनिका की दो बेटियां हैं और एक बेटा है। कनिका अपने तीनों बच्चों की पढ़ाई विदेश से करवा रही हैं। कई सालों से कनिका सिंगल मदर हैं और बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा करती हैं। वहीं बच्चे भी अब कनिका की दूसरी शादी के बेहद खुश हैं।