तापसी पन्नू के नए फोटोशूट पर कंगना ने ली चुटकी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने नए बयान से चर्चा में आ गई हैं। कंगना ने कल सुबह अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। कंगना ने अपने प्रशंसकों के साथ एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि तापसी पन्नू ने अपने नवीनतम मैगजीन फोटोशूट के लिए उनकी नकल की है। कंगना की इस पोस्ट को देखकर कुछ समय बाद तापसी ने भी एक ट्वीट किया, जिसे पढ़कर साफ समझ आ रहा था कि वह कहीं न कहीं कंगना पर तंज कस रही हैं। तापसी पन्नू  ने लिखा, “एक सक्षम और आत्मविश्वासी व्यक्ति किसी भी चीज़ में ईर्ष्या करने में असमर्थ होता है। ईर्ष्या आमतौर पर न्यूरोटिक असुरक्षा का लक्षण है।” तापसी ने इस पोस्ट के जरिए किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कंगना ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “इस प्रतिभा और सुंदरता से मैं बहुत जलती हूं।” कंगना ने तापसी के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ”मैं बहुत खुश हुई। वह मेरी एक सच्ची फैन हैं। उन्होंने मेरी नकल करने में अपनी पूरी जिंदगी निकाल दी और यह वाकई काफी प्रभावशाली है। वैसे भी मेरी तरह कोई भी महिला सुपरस्टार पॉप संस्कृति को आगे नहीं लेकर जा सकी। सुपरस्टार बच्चन के बाद सबसे ज्यादा मेरी ही नकल की जाती है।”