कंगना को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार

बॉलीवुड़ की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana Ranaut) को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ में उनके शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (National Film Award For Best Actress) चुना गया। कंगना को चौथी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार की घोषणा के बाद, कंगना ने दोनों फिल्मों के कलाकारों और क्रू मेंबर्स को आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि इन लोगों के बिना इस उपलब्धि को हासिल करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी पता चला है कि राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें मुझे मणिकर्णिका और पंगा में अपने प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) अभिनीत ‘छिछोरे’ (Chhichhore) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तरफ से सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है। वहीं, मनोज वाजपेयी (Manoj Vajpayee) को फिल्‍म ‘भोसले’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्कार भी दिया गया है। उनके अलावा धनुष (Dhanush) को तमिल फिल्म ‘असुरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है।