कंगना को 7 दिन में मांगनी होगी बिलक‍िस दादी से माफी

किसान आंदोलन (Peasant movement) पर कंगना (Kangana) के एक ट्वीट ने लोगों के बीच जबरदस्त रोष पैदा कर दिया है। पंजाब की एक बुजुर्ग महिला पर पहले ट्वीट कर बाद में उसे हटाना, कंगना को भारी पड़ गया है। अब पंजाब के ही एक वकील हाकम सिंह (Hakam Singh) ने कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने बिलक‍िस दादी (Bilkis Dadi) से 7 दिनों में माफी मांगने की बात कही है। कंगना रनौत ने विरोध कर रहे किसानों के साथ, एक महिला प्रदर्शनकारी (Demonstrator) की तस्वीर ट्वीट करते हुए दावा किया था कि यह तो बिलकिस बानो है, जो इस मोर्चे में महज ₹100 के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कंगना को खरी-खोटी सुनाई थीं। लोगों के निशाने पर आने के बाद कंगना में अपना ट्वीट को सोशल मीडिया से हटा दिया था।