![kungana](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/12/kungana-696x464.jpg)
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के दादा ब्रह्मचंद रनौत (Brahmchand Ranaut) का कल निधन हो गया। वह 90 साल के थे और लंबी बीमारी (Chronic illness) से जूझ रहे थे। ब्रह्मचंद रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के अपने पैतृक गांव भांबला में अंतिम सांस ली। कंगना ने अपने दादा के निधन पर उनकी फोटो के साथ भावनात्मक पोस्ट साझा किया है। कंगना ने भावुक होकर सोशल मीडिया पर दादाजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आज शाम मैं अपने माता-पिता के घर गई थी क्योंकि मेरे दादाजी श्री ब्रह्मचंद रनौत की तबीयत कुछ महीनों से ठीक नहीं चल रही थी। जब तक मैं घर पहुंचती उससे पहले ही वह यह दुनिया छोड़कर जा चुके थे। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा था। हम सभी उन्हें डैडी कहते थे। ओम् शांति…।” ब्रह्मचंद इंडस्ट्री विभाग से बतौर डिप्टी डायरेक्टर सेवानिवृत्त हुए थे। कंगना का यह ट्वीट वायरल हो गया है। उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर दादाजी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और कंगना को हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं।