
अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने लॉकडाउन के समय एक कविता लिखी थी (Wrote a poem during lockdown), जिसे लेकर उनकी काफी तारीफ की गई थी। अब उन्होंने दोबारा अपने प्रशंसकों के साथ, अपनी लिखी कविता साझा की है (Share new poem)। इसकी प्रेरणा उन्हें अपने परिवार के साथ यात्रा करते वक्त मिली। कंगना ने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो एक कविता सुना रही हैं। कविता सुनाते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी राख को गंगा में मत बहाना, हर नदी सागर में जाकर मिलती है। मुझे सागर की गहराईयों से डर लगता है। मैं आसमान को छूना चाहती हूं। मेरी राख को इन पहाड़ों में बिखेर देना, जिससे कि जब सूरज उगे तो मैं उसे छू सकूं। जब मैं तन्हा रहूं तो मैं चांद से बाते करूं।’ अभिनेत्री कंगना की टीम ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक कलाकार के दिल से, सीधे उसकी आवाज में कविता – कल आसमान पहुंचना है। इसे कंगना ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है।’