कंगना रनौत ने ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग की पूरी 

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने आज अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेत्री ने आज अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने पर खुशी जाहिर की है। इसके अलावा कंगना ने अपनी इस फिल्म के को-स्टार राघव लॉरेंस (Co-Star Raghav Lawrence) के लिए भी एक बात कही है।

कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से राघव लॉरेंस के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज जब मैं चंद्रमुखी में अपनी भूमिका पूरी कर रही हूँ, तो मुझे कई अद्भुत लोगों को अलविदा कहना बहुत मुश्किल लग रहा है, जिनसे मैं मिली हूँ, इतना प्यारा क्रू मेरे पास था। मेरे पास राघव लॉरेंस सर के साथ कोई तस्वीर नहीं थी क्योंकि हम हमेशा फिल्मी कॉस्ट्यूम में रहते हैं। इसलिए आज सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने राघव सर के साथ एक तस्वीर के लिए अनुरोध किया।’’

आज का सवाल:-

लगातार फ्लॉप होने के बाद क्या कंगना रनौत की ये फिल्म होगी हिट?

(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)