कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ वापिस ली याचिका

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने, अपने फ्लैट के लिए बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की थी, उसे वापिस ले लिया है (withdraw plea against BMC)। अब कंगना ने अपने आवासीय फ्लैट में हुई अनियमितता को ठीक करने के लिए मुंबई नगर निकाय में नियमितीकरण का आवेदन (application for regularisation) करने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत के वकील ने आज अदालत में, दिसंबर 2020 में दायर की गई अपील को वापस लेने का अनुरोध किया था। इस अपील में एक इमारत में तीन फ्लैटों को अवैध रूप से मिलाने पर बृन्हमुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) के नोटिस के खिलाफ कंगना ने कोर्ट में चुनौती दी थी।

इस पर न्यायधीश पृथ्वीराज चव्हाण ने कंगना को अपील वापस लेने की इजाजत देते हुए कहा कि नियमितीकरण के आवेदन को जब तक नगर निकाय सुन नहीं लेता और फैसला नहीं कर लेता, तब तक और उसके दो हफ्ते बाद तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए। उन्होंने कहा, ”कंगना रनौत को एमसीजीएम के समक्ष चार हफ्तों में नियमितीकरण का आवेदन देने की इजाजत दी जाती है।”