
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वे हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। चाहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का मुद्दा हो या किसान आंदोलन, वे हर मुद्दे पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। अब कंगना ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें वे अपने प्रशंसकों को बता रही हैं कि वह एक भव्य और सुंदर मंदिर (Beautiful temple) बनाना चाहती हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मां दुर्गा ने मुझे भव्य मंदिर बनाने के लिए चुना है। देवी इतनी दयालु हैं। इस मौके पर उन्होंने स्वीकार किया कि किसी दिन मैं एक ऐसा मंदिर बनवाना चाहती हूं जो कि उनकी बेटी और हमारी महान सभ्यता की बराबरी का हो, जय माता दी। हालांकि किसान आंदोलन को लेकर कंगना विवादों में रही हैं। पंजाबी गायक दलजीत (Daljeet) ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं हिमांशी खुराना ने भी उनको सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री कंगना के किसान आंदोलन के बाद उनसे काफी नाराज है।