कंगना रनौत ने शशि थरूर पर साधा निशाना

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वे हमेशा अपने विचारों को सोशल मीडिया के जरिए साझा करती रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत और दक्षिण के अभिनेता कमल हासन के बीच हुए एक ट्वीट की वजह से (Tweet of Kangana Ranaut and Kamal Haasan), कंगना और कांग्रेस नेता शशि थरूर में ट्विटर युद्ध शुरू हो गया है (Twitter war with Shashi Tharoor)। मामला सिर्फ इतना है कि कमल हासन की नजरों में घर में काम करने वाली गृहणियों को भी कुछ वेतन मिलना चाहिए। उनकी भी कुछ कमाई होनी चाहिए। कमल के इन विचारों से शशि थरूर भी सहमत नजर आए और उनके समर्थन में ट्वीट कर दिया। वहीं कंगना को कमल हासन और शशि थरूर के विचार कुछ पसंद नहीं आए। कंगना ने इसके जवाब में लिखा, ‘हमारे प्यार और लैंगिकता को कीमत में न तोलें। अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान मत कीजिए। हमें अपनी छोटी सी दुनिया और अपने घर की रानी बनने के लिए वेतन की जरूरत नहीं है। सभी चीजों को व्यापार की तरह देखना बंद कीजिए। अपने घर की महिला के लिए पूरी तरह समर्पित हों, क्योंकि उन्हें पूरी तरह आपकी जरूरत है, केवल आपके प्यार, सम्मान या सैलरी की नहीं।’