कंगना रनौत एक बार फिर दिलजीत से भिड़ीं

किसान आंदोलन (Peasant movement) पर पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच सोशल मीडिया पर जमकर कहासुनी हुई थी। दोनों के झगड़े ने इस कदर तूल पकड़ लिया था कि हर तरफ इन्हीं की चर्चा हो रही थी। हालांकि कुछ दिनों तक मामला शांत रहा, लेकिन अब कंगना रनौत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंगना रनौत बोलीं कि किसानों को भटकाकर गायब हो गए हैं दिलजीत दोसांझ। वहीं दिलजीत ने इसका जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘गायब होने की बात तो छोड़ो, लेकिन पहले यह बताओ कि किसने उन्हें यह अधिकार दिया कि वह फैसला करें कि कौन देशद्रोही है और कौन देशभक्त? यह अधिकार उन्हें कहां से दिया जा रहा है? किसानों को देशद्रोही कहने से पहले कम से कम थोड़ी तो शर्म कर लो।’ सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के प्रशंसक और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को कंगना रणौत ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी, जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे, कम से कम एक वीडियो के माध्यम से किसानों को यह बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है। दोनों किसानों को भड़का कर गायब हो गए हैं और अब देखें किसानों और देश की यह हालत है।’ अभिनेत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘जब प्रसिद्ध और जाने-माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बांग जैसे दंगे / किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं, तो क्या सरकार को उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई या मामला दर्ज नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों के लिये कोई सजा नहीं?’