‘तांडव’ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर पर बरसीं कंगना रनौत

देश में अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) की वेब श्रृंखला ‘तांडव’ का विरोध अभी जारी है। इस बीच वेब श्रृंखला के निर्देशक अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) ने माफी भी मांग ली है। उनके माफी मांगने पर, अब अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हए एक ट्वीट किया है। अभिनेत्री ने कहा कि क्या निर्देशक अपनी फिल्मों में इस तरह से अल्लाह का मजाक बना सकते हैं। कंगना रनाैत ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के ट्वीट को साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। कपिल मिश्रा ने लिखा था कि ‘अली अब्बास ज़फर जी, कभी अपने मजहब पर फिल्म बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आजादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। तांडव को हटाना ही पड़ेगा।’ कपिल मिश्रा के ट्वीट को साझा करते हुए कंगना लिखती हैं कि ‘माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला ही काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। तुम्हें न सिर्फ जान से मार दिया जाएगा, बल्कि उस मौत का औचित्य भी साबित किया जाएगा। बोलो अली अब्बास ज़फर, है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?