
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर (Violence in Tractor Rally in Delhi) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना गुस्सा निकाला है (Kangana Ranaut express anger)। उन्होंने ट्वीट कर बॉलीवुड पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में मनोरंजन की आड़ में आतंकवाद और हिंसा को उकसाने वालों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, “ यह बॉलीवुड के लिए गंदगी है, जिसे तुरंत साफ किए जाने की जरूरत है। मनोरंजन की आड़ में छिपकर आतंकवाद और हिंसा को उकसाने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। यह दीमक की तरह भारत की हड्डियों को खा रहे हैं।”
वहीं दूसरी ओर कंगना ने एक बार फिर पंजाबी तथा बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ पर भी निशाना साधा है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कहा था कि किसानों का प्रदर्शन दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ है। इसके जवाब में कंगना ने कहा कि यह दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ नहीं है। वो तो यही चाहता था। उसे जो चाहिए था वो इस देश ने थाली में सजाकर दे दिया।