जयललिता के स्मारक पर पहुंचीं कंगना रनौत

बॉलीवुड़ की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ जल्दी रिलीज होने वाली है। आज सुबह वह चेन्नई के मरीना बीच स्थित पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Former Chief Minister Jayalalithaa) के स्मारक (Memorial) पहुंचीं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कंगना रनौत की यह फिल्म जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। इस दौरान कंगना ने ऑरेंज और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। उन्होंने गले में चोकर पहना और बालों का बन बनाया था। यह फिल्म कब रिलीज होगी इसकी डेट कई बार टल चुकी है। हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि फिल्म अब 10 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी