
बिग बॉस-13 की प्रतिभागी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने ट्वीट किया था, जिसकी हिमांशी खुराना ने निंदा की थी तथा उन्हें खूब खारी-खोटी (Saline cake) सुनाई थी। इसके बाद अब कंगना ने हिमांशी को अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) पर ब्लॉक कर दिया है। हिमांशी ने इस ट्विटर पेज का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ साझा किया है।
दरअसल कंगना ने टि्वटर पर किसान आंदोलन को लेकर लिखा था, ‘शर्मनाक, किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटी सेक रहा है। उम्मीद है कि सरकार ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों को फायदा उठाने का मौका नहीं देगी और फिर से शाइन बाग जैसे हालात बनने से रोकेगी। कंगना रनौत के इस ट्विट पर हिमांशी खुराना बुरी तरह भड़क गई थीं। उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा था, ‘लो अब ये प्रवक्ता बन गई है। बात को अलग एंगल देना कोई इनसे सीखे। ताकि कल को ये लोग कुछ करें, इससे पहले ही इसके होने का कारण फैला दिया। न पहली सरकार से पंजाबी खुश थे, न अब। अगर हमारे मुख्यमंत्री आगे आकर कुछ करते तो ये लोग खुद ठंड में सड़कों पर न निकलते। हिमांशी ने लिखा, चलो अब अंतर नहीं रहा आप में और बॉलीवुड में। क्योंकि आपके अनुसार आपके साथ गलत हुआ था, तो शायद अपने आप को ज्यादा जोड़ पातीं किसान से। चाहे वह गलत हो या सही, लेकिन यह सब तानाशाही से कम नहीं। कंगना ने इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया और हिमांशी को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया।