केन विलियमसन बने रहेंगे न्यूजीलैंड के कप्तान

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने उन सब खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि केन विलियमसन (Kane Williamson) की टेस्ट कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है। बहुत दिनों से यह खबर उड़ रही थी कि केन की जगह टॉम लैथम (Tom Latham) को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप की कप्तानी सौंपी जा सकती है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया (Australia) से टेस्ट सीरीज हारने के बाद केन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे और लोग कहने लगे थे कि उन पर तीनों प्रारूपों में कप्तानी का बोझ है।