केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी

न्यूजीलैंड (New Zealand) को उसकी पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) जिताने वाले सबसे सफल कप्तान (captain) केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट कप्तानी से हटने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज (15 दिसंबर 2022) इस बात की जानकारी दी है। अब तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। वह सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे चूंकि फोकस 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप और 2024 के टी20 विश्व कप पर है।

कप्तानी छोड़ने के बाद केन विलियमसन ने अपना बयान भी जारी करते हुए कहा, ‘न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी करना विशेष गर्व की बात रही है। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मैंने इसकी चुनौतियों का पूरा लुत्फ उठाया है।’ पिछले छह वर्षों में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में 22 जीते, दस गंवाए और आठ ड्रॉ कराए। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत को हराकर पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 55 रहा जबकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) की कप्तानी में 44 प्रतिशत और पूर्व कप्तान तथा इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की कप्तानी में 35.5 प्रतिशत जीत का औसत रहा।