मध्यप्रदेश में कमलनाथ को इलेक्शन कमेटी का बनाया हेड

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) और अगले साल (2024) होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन कैंपेन कमेटी (चुनाव प्रचार अभियान समिति) और चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। आदिवासी नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) को 32 सदस्यीय अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। कमलनाथ (Kamal Nath) को प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिए हैं। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता चंद्रकांत दामोदर हंडोरे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। असम से कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद (Rakibuddin Ahmed) को भोपाल लोकसभा सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वह उज्जैन की कांग्रेस नेता नूरी खान के पति हैं।