काजोल ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री काजोल (Famous Actress Kajol) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सिमरन आज तक लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। एक्टिंग से लेकर खूबसूरती तक काजोल ने हमेशा फैंस को प्रभावित किया है। काजोल आज भी अपने फिल्मी करियर में काफी एक्टिव हैं। लेकिन अब अचानक काजोल के एक फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है। इस फैसले से काजोल के फैन्स का दिल टूट गया है। काजोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिससे उनके फैंस की चिंता और भी बढ़ गई है।

दरअसल, काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर (Instagram and Twitter) पर एक पोस्ट कर फैन्स को बताया था कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं अपने जीवन की सबसे कठिन परिक्षा का सामना कर रही हूं। इसे शेयर करने के साथ ही काजोल ने कैप्शन में लिखा ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूँ।’ काजोल ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी पुरानी फोटोज भी हटा दी हैं। बता दें कि काजोल को उनके फैशन और बेटी नीसा को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है।