ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ कोरोना संक्रमित

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (mother Madhavi Raje Scindia), दोनों कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं। इलाज के लिए दोनों को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योतिरादित्य में तो कोरोना के लक्षण थे, उनका गला खराब था और बुखार भी था, जबकि उनकी माँ में कोई लक्षण नहीं थे। एहतियातन दोनों ने अपने कोरोना टेस्ट करवाया था। आज दोनों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारनटीन किया जा रहा है।