
विश्व (World) के जाने-माने सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के प्रशंसकों के लिए एक चिंताजनक खबर है। यह खबर सुनकर उनके प्रशंसकों को निराशा होगी। आपको बता दें कि दुनिया में अपनी गायकी के लिए फेमस जस्टिन बीबर को एक खतरनाक बीमारी ने जकड लिया है। जानकारी के अनुसार जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी लग गई है। यह बीमरी इसनी खतरनाक है कि जिसके चलते आधा चेहरा पैरालिसिस (Paralysis) हो गया है। जैसे ही जस्टिन को ये बीमारी का पता चला उन्होंने खुद को कुछ समय के लिए आराम देना चाहा है।
इस बीमारी की जानकारी जस्टिन बीबर ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस बीमारी के कारण अपने कॉन्सर्ट कैंसिल कर रहे हैं और कुछ दिनों के लिए आराम करना चाहते हैं, ताकि वो जल्द से जल्द ठीक हो सकें। जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपाना एक वीडियो साझा की है। उनके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बेहद कमजोर हो गए हैं और साथ ही ऐसा भी महसूस हो रहा है कि उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही है।