जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने ली दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा (Justice Satish Chandra Sharma) ने आज दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश (chief Magistrate) के रूप में शपथ ली। जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की मंगलवार को शपथ ग्रहण ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराज्यपाल के सचिवालय ‘राज निवास’ में एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ ग्रहण कराई। न्यायमूर्ति शर्मा इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें दिल्ली के उपराज्यपाल वियन कुमार सक्सेना (Viyan Kumar Saxena), दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा के साथ मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद दिख रहे हैं। चीफ जस्टिस ने पद की शपथ लेने के बाद उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल का हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया।