जूही चावला को 5जी मामले में मिली राहत

बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री (Actress) जूही चावला (Juhi Chawla) को 5जी मामले (5G Matters) में दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने बड़ी राहत दी है। कल उच्च न्यायालय ने जूही पर लगाये गए 20 लाख के जुर्माने को 90 प्रतिशत कम कर दिया है। अब जूही को दो लाख रुपये जुर्माने के तौर पर जमा करवाने होंगे। जूही के साथ ही दो अन्य पर भी जुर्माने को घटाकर दो लाख रुपये कर दिया है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने 5जी वायरलेस नेटवर्क (Wireless Network) स्‍थापित करने के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज करने के दौरान एकल न्यायाधीश की ओर से की गई टिप्पणियों को भी खारिज कर दिया।

आपको बता दें कि जूही ने 5जी नेटवर्क के खिलाफ ये कहते हुए याचिका दायर की थी कि इससे मनुष्यों के साथ ही पशु पक्षियों पर भी गलत असर पड़ेगा। इस पर की सिंगल बेंच ने मामले को खारिज करते हुए कहा था कि ये मामला अभिनेत्री की तरफ से पब्लिसिटी के लिए किया गया लगता है, इसके साथ ही कोर्ट ने जूही पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था।