
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) पिछले काफी समय से 5G नेटवर्किंग के खिलाफ याचिका को लेकर सुर्खियों में थीं। अब हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय (high Court) ने कल अपना फैसला सुनाते हुए जूही चावला को झटका दिया है। 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय ने जूही चावला की याचिका खारिज करते हुए उन पर 20 लाख रु. का जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें कि याचिका में दावा किया गया था कि 5G वायरलेस तकनीक योजनाओं से इंसानों, पशु पक्षियों और वातावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा है। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है और उन पर जुर्माना लगाया जाता है।