
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) अभी जेल में रहेंगे। मंगलवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर से उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। कोर्ट की तरफ से मनीष सिसोदिया की 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा दायर एक आवेदन पर भी अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें जांच पूरी होने से पहले आरोपियों के खिलाफ बहस शुरू करने पर आपत्ति जताई गई थी। कोर्ट इस संबंध में 22 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी।