सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी, जिसके बाद आज केजरीवाल की तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई और कोर्ट में उन्हें पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें अब 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले की सह-अभियुक्त के कविता की न्यायिक हिरासत भी 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है।