
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली शराब घोटाला (delhi liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ बीआरएस नेता (BRS leader) के. कविता (K. Kavitha) और चनप्रीत सिंह (Chanpreet Singh) की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं। इसके अलावा बीआरएस नेता के. कविता को भी तिहाड़ जेल में रखा गया है। सभी आरोपियों को तिहाड़ से वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया।