जॉस बटलर ने माना कि वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल सर्वश्रेष्ठ

क्रिकेट जगत में तमाम टी20 लीग आयोजित होती रहती हैं। अलग-अलग देशों में टी20 प्रतियोगिताएं खेली जाती हैं और दुनिया भर के खिलाड़ी इनमें हिस्सा लेते हैं। इन सब में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कराई जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी आते हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि आईपीएल से इंग्लैंड में क्रिकेट के विकास को मदद मिली है। बटलर का मानना है कि आईपीएल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे अच्छी प्रतियोगिता है।