
राजस्थान के अजमेर में हो रही फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ की शूटिंग विवादों के घेरे में आ गई है. चंद्रभान राठौड़ जोकि अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं ने न्यायिक मजिस्ट्रेट और सिविल न्यायाधीश अजमेर के समक्ष एक कंप्लेंट फाइल की है. इस कंप्लेंट में माननीय न्यायाधीश और वकीलों की छवि खराब करने, नियमों के खिलाफ़ जाकर फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग्स पर शिकायत दर्ज की है. आपकोबता दें कि मंगलवार को न्यायाधीश यश बिश्नोई इस मामले की सुनवाई करने वाले हैं और इस पूरे मामले की पैरवी 101 वकील करेंगे. चंद्रभान राठौड़ ने कहा कि “हमने इसमें छह लोगों के खिलाफ़ शिकायत दी है, जिसमें बॉलीवुड के फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष कपूर, अभिनेता अरशद वारसी, अभिनेता अक्षय कुमार, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, अजमेर डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक), महाप्रबंधक राजीव धनखड़ और सिविल लाइंस पुलिस थाना अधिकारी छोटू लाल शामिल हैं.