जॉन सीना ने शेयर की ऐश्वर्या राय की फोटो

अंतरराष्ट्रीय रेस्लर जॉन सीना (John Cena) को बॉलीवुड सिनेमा से बहुत प्यार है। आए दिन वह किसी न किसी की फोटो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में जॉन सीना ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की एक फोटो शेयर की। हालांकि, उन्होंने इसपर कोई कैप्शन नहीं दिया। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कुछ दिन पहले उन्हें हॉस्पिटल में इसी के चलते भर्ती होना पड़ा था। वैसे तो वह अपनी बेटी आराध्या संग होम क्वारंटाइन थीं, लेकिन बाद में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इससे पहले जॉन सीना ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। हालांकि, जॉन सीना ने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा। अमिताभ बच्चन इस फोटो में पारंपरिक कपड़ों में नजर आए तो वहीं, अभिषेक बच्चन ने सूट पकड़ा हुआ है। जॉन सीना एक ऐसे हॉलीवुड स्टार हैं जो अक्सर बॉलीवुड के लोगों की फोटोज़ शेयर करते रहते हैं।