
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John abraham) के प्रशंसको के लिए एक बुरी खबर है। दरअसर, इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) से अचानक सारी पोस्ट्स (all posts) डिलीट कर दी गई हैं। उनकी प्रोफाइल पिक्चर भी हट गई है। अभिनेता जॉन अब्राहम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी तस्वीरें और वीडियोज डिलीट हो गई हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जॉन अब्राहम ने खुद ही अपनी सारी तस्वीरें और वीडियोज डिलीट की हैं या फिर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। गौरतलब है कि जॉन अब्राहम की इंस्टाग्राम पर अच्छा-खासी फैन फॉलोअर्स हैं। उन्हें 9 मिलियन से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।