छात्र संघ ने उमर के परिवार की सुरक्षा मांगी

JNU-student-union

छात्र संघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद शोरा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को पत्र लिखकर उमर खालिद के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उससे हस्तक्षेप करने की मांग की है। खालिद की पुलिस को राजद्रोह के एक मामले के सिलसिले में तलाश है। शोरा ने एक पत्र में कहा ‘उमर या पांच अन्य छात्र राजद्रोह के दोषी हैं या नहीं इसका फैसला कानूनी प्रक्रिया के जरिए होगा।

हालांकि, मौजूदा समय में चल रहे गैर जिम्मेदाराना मीडिया ट्रायल ने उसकी जान को काफी खतरे में डाल दिया है और वह उग्र भीड़ का शिकार हो सकता है, जिसकी हमें आशंका है।’ शोरा ने अपने पत्र में कहा, ‘न्यायिक प्रक्रिया उसके खिलाफ खड़ा किए गए जनता के गुस्से से प्रभावित हो सकती है। जब तक उसे दोषी साबित नहीं कर दिया जाता, तब तक वह इस देश का निर्दोष नागरिक है और उसे गरिमा प्रदान की जानी चाहिए।