जियो और गूगल मिलकर लाएंगे 5जी तकनीक

भारत मेें अगले साल तक 5जी तकनीक लॉन्च की (5G Technique will launched in India) जा सकती है। जियो और गूगल (Jio and Google) साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने जा रहे हैं, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए काम करेगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। यह जानकारी आज मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रियल लिमिटेड की वार्षिक आम सभा (AGM of RIL) में दी। कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोरोना के कारण यह एजीएम ऑनलाइन आयोजित की गई।