
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) अवैध खनन मामले में आज ईडी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी का समन न भेजें, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइए। बीजेपी को लगता है कि जेल में डालकर डरा देंगे। हम इस साजिश का मुँहतोड़ जवाब देंगे। जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सीबीआई और ईडी (CBI and ED) का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है। वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते और पांच साल पूरा करेंगे। इस भाषण के बाद हेमंत छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए।
सीएम सोरेन को गुरुवार सुबह 11.30 बजे रांची कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने को कहा गया था। लेकिन सीएम सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए। अब इसके बाद हेमंत सोरेन बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने आज साफ कह दिया है कि वे हमारी सरकार के बाल भी नहीं खराब कर सकते, हम पाँच साल पूरे करेंगे।