
दुनिया की मशहूर कंपनी ‘वॉलमार्ट’ (Walmart) अपनी प्रयोगिक व्यक्तिगत खरीददारी सेवा (Personal Shopping Testing Service) ‘जेट ब्लैक’ (Jet Black) 21 फरवरी को बंद कर रही है। कंपनी ने इस सेवा को 2018 में शुरु किया था। यह कंपनी अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) क्षेत्र में लोगों को संदेश (Message) के द्वारा खरीदे गए सामान की होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी के अनुसार, अब वह किसी भी ग्राहक का आदेश (Customer’s Order) स्वीकार नहीं करेगी और $50 महीने के सदस्यता शुल्क (Membership Fee) को उन्हें वापिस कर देगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने ग्राहक नहीं बना पा रही थी और लगातार घाटे में चल रही थी। कंपनी अपने ग्राहकों से इतना नहीं कमा पा रही थी कि वह फायदे में पहुँच सके।