
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहाँ यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस टीम और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से एसएचओ चंदन सिंह (SHO Chandan Singh) पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। तेजम अस्पताल (Tejam Hospital) से मौके पर एंबुलेंस भेजी गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ वहाँ सड़क बेहद खराब हालत में है।