बिहार के जमुई जिले में जेडीयू नेता पवन साह को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

बिहार (Bihar) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जमुई जिले (jamui district) में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार रात टाउन थाना क्षेत्र के महिसौडी में जेडीयू नेता पवन साह के अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पवन साह जमुई में युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष हैं। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में जेडीयू नेता अस्पताल पहुंचे। वहीं टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, सदर SDPO सतीश सुमन (Satish Suman) समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात युवा जदयू उपाध्यक्ष पवन साह महिसौडी चौक से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से पवन साह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पवन साह को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।