जदयू ने सभी विधायकों को आज ही पटना बुलाया

बिहार (Bihar) में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनी रहेगी या गिर जाएगी, इस पर आज तस्वीर साफ हो जाएगी। अटकलों का बाजार में कई सियासी गतिविधियों की घोषणा एलान हो गया है। राजद विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक रही। हमारे पूरे विधायक दल के लोग मौजूद थे। सभी नेताओं ने हाथ उठाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को समर्थन दिया है। वे जो भी निर्णय लेंगे वह सर्व मान्य होगा। मनोज झा ने स्पष्ट कहा कि हमारे नेता का निर्णय अंतिम होगा। वह जो भी निर्णय लेंगे हम सभी उनके साथ हैं।

बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों को बुलाया है और आज शाम 7 बजे CM आवास पर जदयू विधायकों की बैठक होगी।