किसान आंदोलन को लेकर जैज़ी बी ने पेश किया एक गाना

प्रसिद्ध पंजाबी गायक जैज़ी बी (Singer jazzy b) ने किसान आंदोलन (Peasant movement) को लेकर ‘बगावत’ नाम से एक गाना पेश किया है। आजकल केंद्र सरकार (central government) के कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन पूरे उफान पर है। इसके लिए दिल्ली में किसानों ने धरना दे रखा है और वे अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और गायक इस आंदोलन को भरपूर सहयोग दे रहे हैं। कंगना रनौत ने जब किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया, तो पंजाबी और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ से उनकी जमकर बहस हो गई। जैजी बी ने भी कंगना के किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट की निंदा की है।

अब पंजाबी गायक जैज़ी बी ने किसान आंदोलन को लेकर एक गाना बनाया है। अपने गाने के बारे में जैज़ी बी ने सोशल मीडिया पर बताया कि इसका संगीत हर्ज नागरा ने दिया है तथा इसके बोल वरिंदर सीमा ने लिखे हैं। इस गाने को खुद जैज़ी बी ने गाया है।