रणजी ट्रॉफी मैच में जयदेव उनादकट का कहर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Fast bowler Jaydev Unadkat) के लिए साल 2022 का अंत शानदार रहा। उन्होंने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। जयदेव के लिए नया साल भी शानदार रहा है। उन्होंने 2023 की शुरुआती तूफानी अंदाज में की है। उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में कहर बरपा दिया।

उनादकट ने राजकोट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक ली है। वह गेंद से ऐसा कहर बरपा रहे थे कि महज 2 ओवर में उनके नाम पांच विकेट हो गए। दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शुरुआत करते ही विकेटों की झड़ी लगा दी है। मैच के दौरान सौराष्ट्र की टीम पहले फील्डिंग करने उतरी और कप्तान का मोर्चा संभालते हुए खुद मैच का पहला ओवर फेंका। कप्तान उनादकट ने पहले ही ओवर में विकेटों की हैट्रिक लेकर दिल्ली की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।