जयदेव उनादकट 12 साल बाद टेस्ट टीम में हुए शामिल

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जयदेव को 12 साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी बार 2010 में भारत के लिए खेला था। उनादकट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक केवल एक ही टेस्ट मैच साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन (Centurion) में खेला था।

आपको बता दें कि जयदेव ने हाल में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। वह 2019-20 रणजी ट्रॉफी के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। इस दौरान जयदेव ने कुल 67 विकेट अपने नाम किए। उनकी कप्तानी में सौराष्ट्र की टीम रणजी का खिताब भी जीतने में सफल रही थी। वहीं, हाल ही में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम उनकी कप्तानी में खिताब जीतने में सफल रही थी।