शुक्रवार को सौराष्ट्र की टीम ने घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जीत लिया (Saurashtra Team won Ranji Trophy Final)। सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल की टीम को फाइनल में हराकर यह खिताब जीता। सौराष्ट्र की टीम के कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रर्दशन किया, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन अगर किसी ने किया तो वे हैं सौराष्ट्र के कप्तान और तेज़ गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)। पोरबंदर, गुजरात (Porbandar, Gujrat) के इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने रणजी के साथ ही एक और खिताब भी जीत लिया है। वे अपने जीवन की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। जयदेव उनादकट ने कल रविवार को अपनी मंगेतर रिन्नी के साथ सगाई कर ली। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं।