
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राज्यसभा के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार (Candidate) के नाम की घोषणा कर दी है। जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) सपा और रालोद के संयुक्त राज्यसभा प्रत्याशी होंगे। इसकी जानकारी आज सुबह अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को फ़ोन करके दी। दरअसल जयंत चौधरी राज्यसभा न भेजे जाने से ख़फ़ा थे। चर्चा थी कि डिंपल यादव को राज्यसभा भेजा जाएगा। इसपर जयंत चौधरी ने नाराज़गी जताई थी. जिसके चलते सपा ने अपना निर्णय बदला लिया और डिंपल यादव की जगह जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई है। इस चुनाव के लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा।