
मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा है कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai terror attacks) के साजिशकर्ता नॉर्वे या मिस्र से नहीं आये थे, बल्कि अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं (still roaming freely in Pakistan) और जब भारत 2008 की इस भयावह घटना की बात करे तो पाकिस्तानियों को बुरा नहीं मानना चाहिए।
अख्तर ने यह बात उर्दू के मशहूर शायर फैज अहमद फैज की याद में लाहौर में आयोजित सातवें फैज समारोह में कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जब एक श्रोता ने अख्तर से कहा कि वह अपने साथ शांति का संदेश लेकर जाएँ और भारतीयों को बताएँ कि पाकिस्तान ‘एक सकारात्मक, मित्रवत और प्यार करने वाला देश’ है। इस पर अख्तर (78) ने कहा, ”हमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाने चाहिए। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। माहौल तनावपूर्ण है, जिसे शांत किया जाना चाहिए।”