
जापान की तीसरी बड़ी कंपनी त्सुजुकी झज्जर (Jhajjar) में गुरुग्राम रोड स्थित पर रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप (मेट) में 75 करोड रुपए का निवेश करेगी। रिलायंस मेट में त्सुजुकी 6 एकड़ में प्लांट लगाएगी, जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए स्टीयरिंग निकल तैयार किए जाएंगे। रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड (Reliance Model Economic Township Limited) के सीईओ श्री बल्लभ गोयल के मुताबिक त्सुजुकी के निवेश से भारत और जापान के व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। इससे इलाके का आर्थिक विकास होगा, साथ ही साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं त्सुजुकी के एमडी ईची ओया के मुताबिक कंपनी 2021 में उत्पादन शुरू कर देगी। यहां से घरेलू बाजारों को आपूर्ति के साथ-साथ निर्यात भी किया जाएगा। रिलायंस मेट जापान सरकार द्वारा चयनित उन 12 साइट्स में से एक है, जहां जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप का विकास करना चाहता है। तीन कंपनियों के निवेश के बाद और भी जापानी कंपनियों के आने की उम्मीद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी झज्जर में 2021 तक 100 कर्मचारियों के साथ नई इकाई में निर्माण करना शुरू कर देगी। घरेलू और निर्यात बाजार के लिए दोनों इकाई में निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि रिलायंस मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की 10 कंपनियां पहले ही काम कर रही हैं। वहीं 170 से अधिक कंपनियों के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, जो जल्द ही यहां अपने प्लांट लगाएंगी।