
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के कस्बा यार (Kasba yaar) इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकी को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि, पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में दो आतंकी छिपे हैं। जब सुरक्षाबलों ने उस जगह का घेराव किया, जहाँ आतंकी छुपे हुए थे, तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने लगातार गोलियों की बौछार की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और जवाबी कार्रवाई में दो आंतकी मारे गए। इसके साथ ही सेना पूरे इलाके का सर्च ऑपरेशन जारी है।