
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ डांगदुरु बांध (Dangduru Dam) स्थल पर पकल दुल परियोजना के एक क्रूजर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस वाहन में 10 से अधिक लोग सवार थे। विवरण के अनुसार, दुर्घटना डांगडुरु बांध स्थल के पास हुई, जब वाहन डांगडुरु पावर प्रोजेक्ट के 10 श्रमिकों को ले जा रहा था।
वहीं इस घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr. Jitendra Singh) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी किश्तवाड़ के डीसी डॉ. देवांश यादव से हादसे की जानकारी ली है। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।