जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, 3 आतंकी मरे, 4 जवान भी शहीद

देश के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ (Infiltration Bid) की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LOC)  के निकट कल सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों (Terrorist) को ढेर कर दिया। हालांकि इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सैन्य अफसर समेत 4 जवान शहीद हो गए। इसमें से एक बीएसएफ का जवान भी शामिल है। नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिलने के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में विशेष कमांडोज को बुलाया है। घुसपैठियों के खिलाफ अब भी एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। सीमा पर तलाशी अभियान में भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं। सतर्क सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ज्यादातर कोशिशों को कई बार नाकाम किया है।