![आग](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/02/आग-2-696x464.jpg)
आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell of Delhi Police) ने कुछ समय पहले दिल्ली में हुई हिंसा की साजिश में जामिया एल्युमिनाई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट (President of Jamia Alumni Association) शिफा-उर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी स्पेशल सेल जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी (Media Incharge of Jamia Coordination Committee) सफुरा जर्गर को गिरफ्तार कर चुकी है। सफुरा ने प्रेग्नेंट होने का हवाला देकर अदालत में जमानत की याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। उसका साथी मीरान हैदर भी पुलिस की गिरफ्त मेें है। इसके अलावा किरोड़ीमल कॉलेज की पूर्व छात्रा (Alumni of Kirorimal College) गुलफिसा फातिमा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी तरह जेएनयू के पूर्व छात्र (Alumni of JNU) उमर खालिद भी दिल्ली हिंसा की साजिश में आरोपी हैं। इस तरह विश्वविद्यालयों के इतने छात्र अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।